न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न गर्भवती, लेंगी डेढ़ महीने की छुट्टी

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न गर्भवती, लेंगी डेढ़ महीने की छुट्टी

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आडेर्न गभर्वती हैं। अर्डर्न और उनके पति क्लार्क गेफोर्ड के घर में इस साल जून में किलकारी गूंज सकती है, जिसके बाद अर्डर्न ने छह सप्ताह के अवकाश की योजना है।

आडेर्न ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमें लगता है कि 2017 एक बड़ा साल होने जा रहा है।”

आडेर्न (37) 1856 के बाद न्यूजीलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी थीं। उन्होंने अक्टूबर 2017 में पद संभाला था।

गर्भवती होने की खबर के ऐलान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं।

आडेर्न की लेबर पार्टी सितंबर में हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी। चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था।

उन्होंने न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के नेता विंस्टन पीटर्स के समर्थन से सरकार बनाई थी।

पद पर रहते प्रेग्नेंट होने वाली दुनिया की दूसरी प्रधानमंत्री हैं आडेर्न
जेसिंडा आडेर्न पद पर रहते प्रेग्नेंट होने वाली न्यूजीलैंड की पहली प्रधानमंत्री हैं और दुनिया की दूसरी। उनसे पहले वर्ष 1990 में पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पद पर रहते प्रेग्नेंट हुई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up