बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स, दर्शक और बॉलीवुड स्टार्स खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म को मिल रही जबरदस्त तारीफ के बाद सभी फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में जानना चाहते हैं और अब इस सस्पेंस से भी पर्दा उठ गया है क्योंकि फिल्म के पहले दिन की कमाई की जानकारी सामने आ गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक ‘संजू’ ने पहले दिन 34.75 करोड़ कमा लिए हैं।
तो तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘रेस 3’ ने पहले दिन 29.17 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 3 दिन में 100 करोड़ कमा लेगी।
तो इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड ‘संजू’ ने अपने नाम कर लिया है। देखें अब तक की रिलीज हुई फिल्मों के पहले दिन की कमाई-
रणबीर की अब तक की फिल्मों में से इस फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। देखें रणबीर की अब तक की रिलीज हुई फिल्मों की पहले दिन की कमाई-
संजू- 34.75 करोड़
बेशरम- 21.56 करोड़
ये जवानी है दीवानी- 19.45 करोड़
ऐ दिल है मुश्किल– 13.30 करोड़
तमाशा– 10.94 करोड़