चुनावी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

चुनावी हस्तक्षेप का मुद्दा उठाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अगले माह हेलसिंकी में प्रस्तावित बैठक में वह अमेरिकी चुनावों में मास्को के कथित रूप से हस्तक्षेप का मुद्दा उठायेंगे। ट्रंप ने कहा, पुतिन के साथ 16 जुलाई को होने वाले शिखर बैठक में वह सीरिया और यूक्रेन विवादों और अन्य अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे सभी विषयों पर बात करूंगा।’

ट्रम्प ने कहा, ‘हम यूक्रेन के बारे में बात करने जा रहे हैं, हम सीरिया के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम चुनावों के बारे में बात करेंगे … हम नहीं चाहते कि चुनाव में कोई भी छेड़छाड़ करे।’ रूस ने हालांकि वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप के अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों के आरोपों से इंकार किया है। इस चुनाव में ट्रंप राष्ट्रपति चुने गये थे। इन आरोपों के कारण ही अमेरिका ने अप्रैल में रूस पर सख्त पाबंदियां लगा दी थीं।

नवंबर 2017 में वियतनाम में ट्रम्प और पुतिन की संक्षिप्त मुलाकात के दौरान रूसी हस्तक्षेप से इंकार करने के बाद ट्रंप की अपने देश में काफी आलोचना की गयी थी। ट्रंप पर पुतिन की बातों पर भरोसा करने के भी आरोप लगाये गये थे। ट्रंप ने किसी प्रकार की अनियमितता के आरोपों को खारिज करते हुए अपने चुनाव अभियान और रूस के बीच संभावित जुड़ाव की जांच का आदेश दिया था।

सीरिया और यूक्रेन के मसलों को लेकर भी अमेरिका तथा रूस के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं। रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करता रहा है। अमेरिका और उसके सहयोगी राष्ट्रों का आरोप है कि असद ने आम नागरिकों पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up