खगौल लख से नौबतपुर जाने वाले मार्ग पर गोविंदपुर स्थित एनएच पर तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर के पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवती व दो युवक बीच सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बाइक चालक व एक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। दोनों रिश्ते में साढ़ू थे। वहीं दो जख्मी युवती को बभनपुरा स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।
घटना तब हुई जब चकमूसा गांव से बृजलाल व संतोष दोनों साढू बाइक से अपने घर चितकोहरा स्थित 15 नंबर जा रहे थे। इसी दौरान गोविंदपुर के पास बालू लदा दो ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर खड़ा कर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान सामने खड़े दो ट्रैक्टरों के बीच से निकलने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर के डाला में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिसके बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व सभी बाइक सवार सड़क गिर पड़े। स्थानीय लोगों के मदद से निजी अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि, इस घटना के बाद ट्रैक्टर को लेकर चालक फरार हो गये। मृतक की पहचान फतुहा के देवसौकी निवासी 32 वर्षीय बृजलाल चौधरी व दूसरे का 36 वर्षीय संतोष चौधरी के रूप में हुई है। जख्मी दो युवतियों में पहला चकमूसा निवासी गेनौरी चौधरी की पुत्री माधुरी कुमारी व दूसरा दुल्हिनबाजार के सदवा के गुड़िया कुमारी है। सभी एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। चारों एक ही बाइक से चितकोहरा के 15 नंबर जा रहे थे। बृजलाल चौधरी व संतोष चौधरी दोनों साढ़ू है जो अपने ससुराल चकमुसा गये हुए थे। संतोष के तीन बच्चे भी है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में चित्कार मच गया। वहीं फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।.