फिर चला शुभी शर्मा की अदाओं का जादू,

फिर चला शुभी शर्मा की अदाओं का जादू,

इन दिनों इंटरनेट पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भोजपुरी गाने भी खूब धूम मचा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई नया भोजपुरी गाना इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ देता है। अब एक और गाना इस लिस्ट में शामिल हो गया है। भोजपुरी सिंगर बबलू भइया का एक गाना ‘हिले पटना राजधानी’ काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के वीडियो में शुभी शर्मा और राहुल सिंह डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को इसी महीने 8 जून को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था और एक महीने से पहले ही गाने को 666,816 व्यूज मिल गए। हिले पटना राजधानी इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि वीडियो में नजर आने वाली शुभी शर्मा न सिर्फ भोजपुरी गानों में बल्कि बॉलीवुड में भी अपना जादू चला चुकी हैं।

अपने डांस और अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली शुभी शर्मा इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं। शुभी जल्द ही रवि किशन के साथ आने वाली अपनी आगामी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में नजर आने वाली हैं। शुभी फेमस स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन और पवन सिंह जैसे कलाकारों के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बता दें कि वैसे शुभी शर्मा राजस्थान की रहने वाली हैं। बॉलीवुड में भी शुभी ने ‘ऑब्जेक्शन माई गॉड’, ‘मनी है तो हनी है’ और वेलकम बैक-2 जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही बंगाली और तमिल फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up