दिल्ली में फेसबुक से युवतियों की फोटो उठाकर अश्लील वेबसाइटों पर डालने वाला गिरोह सक्रिय है। यह खुलासा एक युवती की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में हुआ। रोहिणी स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमआर सेठी की अदालत में दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच रिपोर्ट पेश करते हुए खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि इस गिरोह को कुछ लड़कियां चला रही थीं। ये लड़कियां फेसबुक से युवतियों की फोटो उठाकर अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड करती थीं। इन फोटो को अपना बताकर ये लड़कियां लोगों को अश्लील चैट करने के लिए (आमंत्रण) भेजती थीं।
पुलिस ने बताया कि यह धंधा वे दर्जनों वेबसाइटों के जरिए चला रही थीं। बड़ी संख्या में लोग इनसे लंबे समय से अश्लील चैट भी कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने बताया कि अभी यह जांच की जा रही है कि इन्होंने कितनी और लड़कियों के फोटोग्राफ का गलत इस्तेमाल किया है। पुलिस अन्य शिकायतकर्ताओं के नजरिए से भी मामले की तफ्तीश कर रही है। जनवरी में पकड़ में आईं :इस मामले में एक लड़की ने अपने भाई के माध्यम से गत वर्ष रानीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लड़की का कहना था कि उसे किसी मित्र ने बताया कि कई अश्लील साइट पर उसके फोटो लगे हैं। उसने जब इन वेबसाइटों पर जाकर देखा तो पता चला कि उसकी फोटो को फेसबुक से चोरी किया गया है।
इस मामले में लंबी जांच के बाद पुलिस ने तीन लड़कियों को 20 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया। 35 लाख रुपये कमाए :पुलिस की जांच में पता चला कि इन युवतियों ने पिछले डेढ़ साल के भीतर फेसबुक से फोटो चोरी कर लोगों को इनके जरिए अश्लील चैट के लिए इनवाइट कर लगभग 35 लाख रुपये कमाए। यह रकम आरोपी युवतियों के बैंक खातों में पाई गई है। इन बैंक खातों को सील कर दिया गया है।
जनवरी को पुलिस ने तीनों आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार किया
इस मामले में पीड़िता के भाई ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आरोपी युवती अश्लील साइटों से आपत्तिजनक पोस्ट को समाप्त कर सकती हैं। इस पर जांच अधिकारी की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि सभी अश्लील वेबसाइटों से सबूत जुटा लिए गए हैं। यहां तक की सभी पोस्ट का स्क्रीन शॉट भी रखा गया है। हालांकि अदालत ने आरोपी युवतियों को जमानत दे दी है, मगर पुलिस को तफ्तीश जारी रखने को कहा है।