क्राइम ब्रांच और महानगर व गाजीपुर पुलिस की शुक्रवार सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इनके दो साथी मौके से भाग निकले। मुठभेड़ पेपर मिल कॉलोनी मैं बंधे और जुगाली क्रासिंग के पास हुई.
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश बांग्लादेश के रहने वाले है। इनके पास से वहां के पहचान पत्र और मुद्रा मिली है। एक की पहचान शफीकुल पता- बोड़ोपोरी, थाना मोडलगंज, बांग्लादेश के रूप मे हुई है। दूसरे की पहचान नही हो सकी है। पुलिस का दावा है कि यह लोग डकैती डालने के इरादे से रात में निकले थे। सर्विलांस से इनके बारे मे पता चलने पर पुलिस ने घेराबंदी की थी।