fifa world cup 2021:

fifa world cup 2021:

अच्छे कूटनीतिक संबंध रखने वाले स्विट्जरलैंड और विश्वकप से बाहर हो चुका कोस्टा रिका के बीच बुधवार को ग्रुप-ई मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा, जिसके बाद स्विट्जरलैंड ने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले राउंड में जगह बना ली। जहां 3 जुलाई को उसका मुकाबला स्वीडन से होगा।

स्विट्जरलैंड के ग्रुप-ई में तीन मैचों से पांच अंक रहे और उसे ब्राजील के बाद दूसरा स्थान मिला। 1990 के बाद से पांचवीं बार विश्वकप में खेल रहे स्विट्जरलैंड और कोस्टा रिका दोनों ही पिछले विश्वकप (2014) में ग्रुप राउंड से आगे गए थे लेकिन इस बार कोस्टा रिका को बाहर हो जाना पड़ा।

मैच के पहले 10 मिनट में कोस्टा रिका के दो प्रयास पोस्ट से टकरा गए जिससे उसके हाथ से बढ़त पाने का मौका निकल गया। ब्लेरिम ज़ेमैली ने 31वें मिनट में नजदीकी प्रहार से स्विट्जरलैंड का खाता खोला। कोस्टा रिका ने टूर्नामेंट का अपना पहला गोल 56वें मिनट में में हासिल किया जब सेंटर बैक केंडल  वास्तटन ने कार्नर पर हैडर से गोल कर दिया।

स्विस टीम ने 88 वें मिनट में जोसिप डर्मिक के गोल से बढ़त बना ली लेकिन इंजरी समय में मिली पेनल्टी पर ब्रायन रुइज का शॉट क्रॉस बार से टकराने के बाद गोलकीपर यान सोमर की पीठ से टकरा कर गोल में चला गया और कोस्टा रिका ने मैच ड्रॉ करा लिया।c

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up