फिल्म संजू को रिलीज होने में बस एक ही दिन बाकी है, लेकिन फिल्म अभी से कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। पहले फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए बैरक के टॉयलेट ओवरफ्लों होने वाले सीन पर आपत्ति जताई गई थी। शिकायतकर्ताओं का मानना था कि फिल्म में जेल को गलत तरीकों से दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन अब एक और सीन को लेकर फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में रणबीर और अनुष्का सेक्स वर्कर्स के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। सीन के दौरान अनुष्का रणबीर से पूछती है, ‘अपनी बीवी के अलावा कितने लोगों के साथ तुम्हारा फिजिकल रिलेशन रहा है?’ जिसके बाद रणबीर ये कहते हैं कि ‘प्रॉस्टीट्यूट्स को अलग रखूं या उनको गिनूं। नहीं उनको अलग रखता हूं। फिर उनका जवाब होता है आप 350 लिख लो।’
खबरों की मानें तो लोगों ने इस सीन पर आपत्ति जताई है। खबर की मानें तो शिकायतकर्ताओं ने इस सीन को लेकर नेशनल कमीशन फॉर वूमेन (राष्ट्रीय महिला आयोग) में शिकायत दर्ज की है। उनके मुताबिक इस सीन में जो कुछ भी कहा गया है वह सेक्स वर्कर्स के लिए अपमानजन है। संजू की रिलीज हो महज 24 घंटे भी नहीं बचे हैं और फिल्म को लेकर अभी भी लोगों का विवाद जारी है। फिल्म कल यानि शुक्रवार को रिलीज हो रही है। राजकुमार हिरानी ने बहुत ही करीब से संजय दत्त की लाइफ को दिखाने की कोशिश की है। अब देखना ये है कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है और सलमान खान की रेस 3 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।