कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी मंजू यानि सुमोना चक्रवर्ती 24 जून को 30 साल की हो गई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे के फोटोज शेयर किए थे। सुमोना भले ही इन दिनों टीवी से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुमोना ने जन्मदिन की फोटोज के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके दोस्तों ने उन्हें आधी रात को सरप्राइज दिया। ऐसा सरप्राइज जिसे वो कभी भुला नहीं पाएंगी। सुमोना ने एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में सुमोना के दोस्तों ने उन्हें आधी रात को स्वीमिंग पुल में फेंक दिया है। दोस्तों से मिले इस सरप्राइज से सुमोना भी हैरान रह गईं। आधी रात में स्वीमिंग पुल में गिरते ही सुमोना भी कपकपाती नजर आ रही हैं।
बता दें कि सुमोना इन दिनों किसी भी शो की शूटिंग में बिजी नहीं है। इससे पहले सुमोना कपिल के साथ द कपिल शर्मा शो, कॉमेडी नाइट्स फिद कपिल में उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं। सीरियल में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि अब उनकी पहचान कपिल की पत्नी के नाम से ही बन गई है। वैसे सुमोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लगभग सभी एक्टिविटी फैंस के साथ शेयर करना बिल्कुल नहीं भुलतीं।