हॉरर गेमः ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ से बच्चों को बचाएं,

हॉरर गेमः ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ से बच्चों को बचाएं,

ब्रिटेन में एक पिता ने अपने 15 वर्षीय बेटे बेन वॉमस्ले की मौत के लिए ऑनलाइन हॉरर गेम ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ को जिम्मेदार ठहराया है। उसका आरोप है कि ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ के हसीन किरदारों ने बेन को गेम की हिंसक और डरावनी दुनिया में इस कदर उलझा दिया कि वह धीरे-धीरे मौत के मुंह में समाता चला गया। मामले में ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ की भूमिका अभी साबित नहीं हुई है। हालांकि ब्रिटेन में अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को सलाह दी जा रही है कि वे बच्चों को इस गेम से दूर ही रखें।

आरोप का आधार
फरवरी 2021 में बेन ने मैनचेस्टर के रेडक्लिफ स्थित आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी
छात्र के पिता ने बेटे की मौत के पीछे ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ का हाथ बताया, पुलिस जांच में जुटी
उनके मुताबिक बेन अक्सर ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ के किरदारों के स्केच बनाता नजर आता था
उसके फोन पर गेम से जुड़े टास्क के मैसेज आते थे, बेटे के हावभाव से भी लगता था कि वह किसी के प्यार में है और उसका प्रेम जीवन तनाव से गुजर रहा है

गेम में क्या है
गेम निर्माता कंपनी ‘सालवातो’ ने सितंबर 2017 में ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ नाम का ऑनलाइन हॉरर गेम लॉन्च किया था, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, मैकओएस और लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त में उपलब्ध है
यह गेम एक किशोर की कहानी बयां करता है, जो अपने बचपन की दोस्त सायोरी के कहने पर स्कूल के लिटरेचर क्लब से जुड़ जाता है, यहां उसकी मुलाकात 3 आकर्षक लड़कियों-नासुकी, यूरी और मोनिका से होती है
क्लब में आयोजित मुशायरे में हिस्सा लेते-लेते वह चारों लड़कियों के करीब चला जाता है, पांचों स्कूल के वार्षिक समारोह की तैयारियों में जुट जाते हैं, इस दौरान सायोरी को एहसास होता है कि वह किशोर से मोहब्बत करती है
दोनों में प्यार भरे संदेशों का आदान-प्रदान शुरू हो जाता है, हालांकि वार्षिक समारोह नजदीक आने के साथ ही सायोरी मनोरोगी जैसा बर्ताव करने लगती है, वह अपने हर संदेश में किसी से अपना पीछा छोड़ने की बात कहती है
एक दिन जब सायोरी किशोर के संदेशों का जवाब नहीं देती है तो वह क्लब की मीटिंग छोड़ उसके घर भागता है, वहां वह उसे पंखे से लटकी मिलती है, किशोर सोच में डूब जाता है कि क्या वह सायोरी को बचा सकता है और तभी गेम खत्म हो जाता है

खतरनाक क्यों
‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ के किरदार खिलाड़ी से सीधा संवाद करते हैं
उनकी बातें दोस्ती से शुरू होकर प्यार भरे संदेशों में तब्दील होती चली जाती हैं
खिलाड़ी जब गेम में पूरी तरह से मशगूल हो जाता है तो किरदार उसे टास्क देते हैं
टास्क करने में असमर्थता जताने पर किरदार की बोली-हावभाव आक्रामक हो जाते हैं
वे खिलाड़ी को हिंसक, डरावने और खुदकुशी के दृश्य दिखाने के साथ ही खुद को नुकसान पहुंचाते नजर आते है

लोकप्रियता का आलम
20 लाख से अधिक लोगों ने लॉन्चिंग के शुरुआती चार हफ्तों में ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ डाउनलोड किया

ऐसे लोग रहें दूर
भावनात्मक रूप से ज्यादा संवेदनशील लोग
ब्रेकअप और तलाक के दर्द से जूझ रहे युवा
अकेलेपन के शिकार लोग, कमजोर दिल वाले

ये सावधानियां बरतें
बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर पैनी नजर रखें
इंटरनेट और गैजेट्स के इस्तेमाल का समय तय करें
बच्चे का गुमसुम, उदास, आक्रामक, चिड़चिड़ा होना हल्के में न लें

बेन बहुत ही सौम्य, होनहार, खुशमिजाज और मजाकिया बच्चा था। वह अपने परिवार से बेहद प्यार करता था। हम बस यह जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि उसे खुदकुशी करनी पड़ी। शुरुआती जांच तो सीधे ‘डोकी-डोकी लिटरेचर क्लब’ की तरफ इशारा करती है। : डैरन वॉमस्ले, बेन के पिता

ये गेम बने जानलेवा
ब्लू व्हेल, पोकेमॉन गो, इनग्रेस : वॉकिंग इनटू ट्रैफिक, द घोस्ट पेपर चैलेंज, द चोकिंग चैलेंज, आइस एंड सॉल्ट चैलेंज

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up