41 बीजेपी सांसद करते हैं फॉलो

41 बीजेपी सांसद करते हैं फॉलो

दो अलग धर्म के जोड़े की शादी के पासपोर्ट विवाद में सुषमा स्वराज के पड़ने के बाद रविवार को विदेश मंत्री ट्विटर पर ट्रोल हो गईं। सुषमा के खिलाफ जो ट्विटर पर जो अपशब्द लिखे गये थे उनमें कुछ को उन्होंने खुद ही रि-ट्वीट भी किया है।

हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के विश्लेषण में यह पता चला कि जिन ट्विटर एकाउंट्स से सुषमा स्वराज को ट्रोल किया गया था उनके 41 बीजेपी सांसद फॉलोअर्स है। उनमें कुछ केन्द्रीय मंत्री और कुछ लोकसभा का सांसद है जो उन ट्रोल करनेवाले ट्वीटर होल्डर में से कम से कम एक को फॉलो करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद ऐसे आठ अकाउंट्स को फॉलो करते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कैबिनेट मंत्री और बीजेपी सांसद विदेश मंत्री के खिलाफ किए गए इन ट्वीट्स का समर्थन करते हैं।

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा- “पीएम अगर किसी को फॉलो करते हैं इसका मतलब वह किसी के लिए कैरेक्टर सार्टिफिकेट नहीं है और ना ही इस बात की गारंटी है कि वह शख्स कैसा व्यवहार करेगा।”

ऐसे 211 ट्वीट्स सुषमा को लेकर 169 अकाउंट्स से किए गए। इनमें से 18 ऐसे अकाउंट्स थे जिनमें से कम से कम एक बीजेपी सांसद फॉलोअर्स हैं।

स्वराज ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘मैं 17 से 23 जून 2021 के बीच भारत से बाहर थी। मैं नहीं जानती कि मेरी अनुपस्थिति में क्या हुआ। हालांकि , मुझे कुछ ट्वीट से सम्मानित किया गया। मैं इसे आपके साथ साझा कर रही हूं। इसलिए मैंने उन्हें पसंद किया है।’’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up