क्रिकेटर मोहम्मद शमी विवाद पर महेंद्र सिंह धौनी का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धौनी ने एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए शमी-हसीन विवाद पर अपनी राय रखी है। खबरों के मुताबिक धौनी ने कहा कि शमी एक अच्छे इंसान हैं और वो कभी भी अपनी पत्नी और देश को धोखा नहीं दे सकते। धौनी ने ये भी कहा कि क्योंकि ये एक पारिवारिक और पर्सनल मुद्दा है तो इस पर वो ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे।
शमी के साथ परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर आरोप लगाया था कि वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद दुबई गए हुए थे। जहां उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से मुलाकात की और होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इन दोनों की बातचीत का रिकॉर्ड शमी के मोबाइल से मिला है। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि दुबई से लौटने के बाद मोहम्मद शमी ने उनसे मारपीट भी की। हसीन जहां की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी हसीन जहां द्वारा दर्ज कराए गए केस के बाद कोलकाता पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कोलकाता पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चिट्ठी को लिखकर मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रीका दौरे का ब्यौरा मांगा है। कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से पूछा है कि क्या मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही फ्लाइट में थे या किसी अन्य फ्लाइट से उन्होंने अपने खर्चे पर यात्रा की? कोलकाता पुलिस ने ये भी पूछा गया है कि क्या मोहम्मद शमी टीम के साथ दुबई गए थे या अकेले वहां गए थे?