तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पांच विकेट के बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की सेंचुरी के दम पर भारत-ए ने ट्राई वनडे सीरीज में सोमवार को वेस्टइंडीज-ए को सात विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए ने मयंक की 102 गेंद में 112 रन की पारी की बदौलत 38.1 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मयंक ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे। भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी 92 गेंद में 58 रन की नॉटआउट पारी खेली। उन्होंने पांच चौके जड़े। शुभमन और मयंक ने दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी भी की। इससे पहले चाहर ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम 49.1 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, विजय शंकर और कुणाल पांड्या को भी एक-एक विकेट मिला।
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत ने जीता मैच
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन चाहर ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में आंद्रे मैक्कार्टे (11) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा।
थॉमस ने बनाए वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन
सस्ते में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान जेसन मोहम्मद (31) ने सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल ने हेमराज को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर डेवोन थॉमस ने सबसे अधिक नॉटआउट 64 रन का योगदान दिया। उन्होंने अंतिम विकेट के लिए चेमार होल्डर (06) के साथ 41 रन की साझेदारी की।