इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पांच मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला गया था। इंग्लैंड ने आखिरी मैच एक विकेट से जीतकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की। इस सीरीज के खत्म होने के बाद से महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर खूब चर्चा हो रही है। आप सोचेंगे कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में धौनी का क्या काम, तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।’
दरअसल आखिरी मैच में जोस बटलर ने अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाई। बटलर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा था कि धौनी अच्छे क्रिकेटर हैं, लेकिन मौजूदा समय में जोस बटलर दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ये बयान धौनी फैन्स को भाया नहीं, लेकिन बटलर ने दो धौनी के लिए कहा है वो जरूर फैन्स को पसंद आएगा।
आखिरी वनडे में सेंचुरी जड़कर इंग्लैंड को अकेले दम पर जीत दिलाने वाले बटलर ने मैच के बाद कहा था, ‘जब आप मैदान पर आ जाते हैं तो आप कुछ ना कुछ कर सकते हैं। मैं बस कोशिश कर रहा था दबाव को कम करूं और ये सोच रहा था कि धौनी होते इस सिचुएशन में तो वो क्या करते।’ बटलर इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार उनकी तुलना धौनी से की जा रही है।