बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (bseb) के मैट्रिक का रिजल्ट आज शाम 4:30 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जारी करेंगे। परीक्षाफल समिति की वेबसाइट www.biharboardonline.in, biharboard.online एवं biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी सबसे तेज अपडेट आप हमारी वेबसाइट लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम के ‘बोर्ड रिजल्ट्स‘ पेज और ‘करियर’ पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड की ओर से सूचना दी गई कि दिनांक 26.06.2021 को अपराह्न 04:30 बजे समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर आर०के०महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे। पिछले साल से इस साल रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है।
4 स्टेप्स में पाएं मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट-
1- www.biharboardonline.in या biharboard.online याbiharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2- Results पर क्लिक करें। अब यहां पर आपको matric exam 2021 result या class x result 2021 का लिंक दिखेगा।
3- रिजल्ट का लिंक क्लिक करके बाद जो पेज खुलेगा पर आपको अपना रोल नंबर व अन्य सूचनाएं दर्ज करें।
4- अब सब्मिट बटन क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे आप भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट करा सकते हैं।