‘गोल्ड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,

‘गोल्ड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में अक्षय काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और ट्रेलर में ही मौनी की एक्टिंग फैन्स का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में अक्षय  जुनूनी बंगाली देशभक्त के तौर पर सभी को उत्साहित करने का काम कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग्स हैं जो लोगों में देशभक्ति का जोश भरने के लिए काफी हैं। अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है। अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के ट्रेलर में कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए मौनी रॉय बंगाली लुक में नजर आ रही हैं।

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी के लिए यह काफी अच्छा मौका माना जा रहा है क्योंकि वह खिलाड़ी कुमार के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। इस ट्रेलर में मौनी काफी दमदार डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर से ये साफ है कि अक्षय 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले हैं। ट्रेलर में ऐसे कई सीन्स हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ की कहानी हॉकी कोच के इर्द-गिर्द घूमती है। वो भारत को ओलंपिक में गोल्ड दिलाना चाहता है। कोच का ये सपना है कि वो ब्रिटिश खिलाड़ियों को उन्हीं के लोगों के सामने हराकर भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up