पाकिस्तान नहीं लौटेंगे नवाज शरीफ

पाकिस्तान नहीं लौटेंगे नवाज शरीफ

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन के एक अस्पताल में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखी गईं अपनी पत्नी को छोड़कर भ्रष्टाचार के आरोप का सामना करने पाकिस्तान लौटने की संभावना खारिज कर दी।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज की 68 वर्षीय पत्नी कुलसुम गले के कैंसर से पीड़ित हैं। पिछले साल से लंदन के एक अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। 14 जून को कुलसुम को दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में रखा गया है। नवाज ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि जब कुलसुम वेंटिलेटर पर हो, तो ऐसी हालत में वह पाकिस्तान जाने के बारे में कैसे सोच सकते हैं। उन्होंने अफसोस जताया है कि वह अपनी पत्नी को तब नहीं देख सके, जब वह सचेत अवस्था में थीं। डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही आगे की चीजें होंगी।
बहरहाल, उन्होंने 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले पाकिस्तान लौटने का इरादा जताया। शरीफ ने अस्पताल के बाहर राजनीतिक मामलों पर बात करने से मना कर दिया और आग्रह किया कि लोग उनकी पत्नी के लिए दुआएं करें। बता दें कि शरीफ और उनकी बेटी मरियम पाकिस्तान से 14 जून को लंदन के लिए रवाना हुई थी। इन दोनों के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे से कुछ समय के लिए छूट दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up