पहली कटऑफ में पिछले वर्ष से सात गुना ज्यादा दाखिले हुए। पिछले वर्ष 2200 के करीब दाखिले हुए थे। वहीं इस वर्ष पहली कटऑफ के अंतर्गत शुक्रवार तक 16000 हजार दाखिले सुनिश्चित हो जाएंगे। गुरुवार दोपहर तीन बजे तक दाखिला लेने वाले कुल छात्रों की संख्या 12369 पहुंच गई। 3700 के करीब दाखिले शुक्रवार को होने हैं। गुरुवार को पहली कटऑफ से दाखिला प्रक्रिया का अंतिम दिन था। दाखिला प्रक्रिया रात 11.59 मिनट तक जारी रही।
बड़ी संख्या में छात्रों ने देर रात तक फीस जमा की। फीस जमा करने की प्रक्रिया शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक होनी है। दाखिला समिति के अध्यक्ष डॉ एमके पंडित ने बताया कि अब दूसरी कटऑफ के दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।
बीकॉम ऑनर्स पहली पसंद
स्नातक पाठ्यक्रमों में बीकॉम ऑनर्स में पहली कटऑफ के दौरान सबसे ज्यादा दाखिले सुनिश्चित हुए हैं। इसमें पहली कटऑफ के बाद 1313 छात्रों ने दाखिला लिया है। वहीं, बीए प्रोग्राम दूसरे नंबर पर रहा। तीसरे नंबर पर राजनीति विज्ञान और चौथे-पांचवें नंबर पर क्रमश: बीए ऑनर्स इतिहास और बीकॉम में दाखिले सुनिश्चित हुए।
ओबीसी दूसरे नंबर पर
दाखिला लेने वालों में सबसे ज्यादा 6458 गैर आरक्षित श्रेणी के छात्रों ने दाखिला लिया। वहीं दूसरे नंबर पर ओबीसी वर्ग के 1141 छात्रों ने दाखिला लिया।
हिंदू कॉलेज में 742 दाखिले
दाखिला लेने में छात्राएं आगे रहीं। सबसे ज्यादा दाखिले गर्ल्स कॉलेजों में हुए हैं। वहीं हिंदू कॉलेज लड़कों के दाखिले में सबसे आगे रहा है। यहां तीन दिनों में 742 दाखिले सुनिश्चित हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर गार्गी और तीसरे नंबर पर मिरांडा हाउस रहा। लेडी श्रीराम कॉलेज और शहीद भगत सिंह कॉलेज भी दाखिला लेने वालों में टॉप फाइव में रहे।.
कोर्स दाखिले
बीकॉम ऑनर्स 1313
बीए प्रोग्राम 1213
बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान 940
बीए ऑनर्स इतिहास 766
(गुरुवार रात 8 बजे तक का आंकड़ा)