वित्त मंत्री अरूण जेटली, रवि शंकर प्रसाद सहित कई बड़े नेताओं ने भरे पर्चे

वित्त मंत्री अरूण जेटली, रवि शंकर प्रसाद सहित कई बड़े नेताओं ने भरे पर्चे

राज्यसभा चुनाव के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद सहित कई नेताओं ने सोमवार को नामांकन किया। उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली सुबह 11 बज कर 35 मिनट पर विधानसभा के टंडन हाल में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद नहीं थे क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा के लिये वहां गये हुए हैं।

जेटली द्वारा नामांकन दाखिल करते वक्त प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, अनुपमा जायसवाल तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र पांडेय मौजूद थे। नामांकन भरने के बाद जेटली ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। भाजपा ने उप्र से अरुण जेटली, डॉ. अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बिहार में भाजपा से रविशंकर प्रसाद, जदयू से बशिष्ठ नारायण सिंह और महेंद्र प्रसाद ने भी पर्चा भरा। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। वहीं राजद से राज्यसभा के लिए मनोज झा और अशफाक करीम भी विधानसभा पहुंचकर नामांकन किया। झारखंड में विपक्ष के साक्षा प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता धीरज साहू ने नामांकन दाखिल किया। उत्तराखंड से अनिल बलूनी ने भी पर्चा भरा।

एनपीपी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए आदिवासी नेता और विधायक किरोडी मीणा, राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र यादव और वयोवृद्व नेता मदन लाल सैनी ने आज भाजपा उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिये नामांकन दाखिल किया।

भाजपा के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों नेताओं का भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया, उसके बाद राजस्थान विधानसभा में तीनों नेताओं ने राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल किया। किरोडी मीणा वर्ष 2008 में भाजपा छोडकर एनपीपी में शामिल हो गये थे। मीणा कल दो अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेताओं की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय में कल एनपीपी के प्रदेशाध्यक्ष किरोडी मीणा दो अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। उसके बाद एनपीपी का भाजपा में विलय का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा था।

भाजपा मुख्यालय पर विधायकों की बैठक में राज्यसभा से भाजपा सांसद भूपेन्द्र यादव, झुंझुनू से भाजपा नेता मदन लाल सैनी और भाजपा में शामिल हुए किरोडी मीणा का नाम राज्य सभा चुनाव के लिए तय किया गया था। विपक्षी कांग्रेस ने पहले ही राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिये उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की थी। भाजपा के सांसद भूपेन्द्र यादव, और कांग्रेस के दो सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और नरेन्द्र बुढानिया का राज्यसभा का कार्यकाल तीन अप्रैल 2021 को पूरा हो रहा है।

राज्यसभा चुनावों के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। नामांकनों की जांच 13 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मार्च है। 23 मार्च को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा और मतगणना उसी दिन 5 बजे की जायेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up