उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बेटी पैदा होने पर युवक ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उसने न केवल अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा, बल्कि नवजात को भी जगह-जगह नोचा। बीच-बचाव करने आए लोगों से भी उसने धक्कामुक्की की। बाद में खुद को घिरता देख वह अस्पताल से भाग गया। युवक को इससे पहले भी एक बेटी हुई थी।
जाटवान मोहल्ला का विराज पेशे से मजदूर है। उसकी पत्नी सोनिया ने बुधवार सुबह राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी को जन्म दिया। उस समय सोनिया के साथ उसकी सास मौजूद थीं। बेटी के जन्म की सूचना के थोड़ी देर बाद ही विराज अस्पताल पहुंचा और सोनिया के साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद उसने बच्ची को नोचना शुरू कर दिया। जिसे देखकर मां चीख पड़ी तो अस्पताल में मौजूद महिलाओं और तीमारदारों नाजिम सलमानी आदि ने युवक को रोकने का प्रयास किया। जिसपर वह विराज ने उन्हें भी धमका दिया। जिससे अस्पताल में मौजूद अन्य महिलाएं भी भड़क गईं। उन्होंने शोर मचाते हुए युवक को घेरने का प्रयास किया तो विराज वहां से भाग निकला। वहीं अस्पताल के चिकित्साधीक्षक आरएस गंगवार ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।