विमान हादसों की बढ़ती संख्या, दो दिन में तीन हादसे

विमान हादसों की बढ़ती संख्या, दो दिन में तीन हादसे

यूएस-बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में किसी की जान गई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक इस विमान में 78 लोगों के बैठने की क्षमता थी। हालांकि विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। भारतीय समयानुसार यह हादसा दोपहर दो बजे हुआ। हादसे के बाद काठमांडू के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

बीती रात अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ईस्ट नदी के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। संघीय नागरिक प्रशासन ने बताया कि यूरोकोप्टर एएस35० रूजवेल्ट द्वीप के पास शाम करीब सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पानी में डूब गया।

एक दिन पहले ही संयुक्त अरब अमीरात से इस्तांबुल के लिए जा रहा एक निजी तुर्की विमान दक्षिण-पूर्वी ईरान में क्रैश हो गया था। विमान ने शारजांह से उड़ान भरी थी। विमान में सवार सभी 11 यात्रियों की मौत हो गई है।

इसके अलावा रूस का एक विमान 10 फरवरी को मॉस्को क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 71 यात्री इस दुर्घटना में मारे गए थे। यह एएन-18 विमान मॉस्को के डोमोडेडोवो हवाईअड्डे से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up