पेरिस में ट्रेन में सफर कर रही महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया, अब बच्चा 25 साल तक फ्री ट्रेन में सफर करेगा। दऱअसल ट्रेन में जन्म लेने के कारण पैरिस के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क ने नवजात को 25 साल तक फ्री में रेल यात्रा का करने का प्रस्ताव दिया है।
दरअसल आउबर स्टेशन सेंट्रल पेरिस में ट्रेन रुक गई। महिला के पहले से लेबरपेन शुरू हो गए थे। ऐसे में मां और बच्चे दोनों को बचाना रेलवे स्टाफ की जिम्मेदारी थी। रेलवे के स्टाफ और इंमरजेंसी वर्कर, पुलिस की मदद से डिलिवरी कराई गई और सुबह 11.40 बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
स्पोक्सपर्सन के अनुसार अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पेरिस ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर आरएटीपी ने मां को बधाई दी और बच्चे को 25 साल तक मुफ्त रेल यात्रा करने का ऑफर दिया।