पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित जांच के लिए सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया है। वाजपेयी का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता एम्स पहुंचे। 93 वर्षीय वाजपेयी की हालत स्थिर बताई जा रही है। 12 बजे उनका मेडिकल बुलेटिन जारी होगा। जिसके बाद उन्हें आज (मंगलवार) एम्स से वापस घर लाया जाएगा।
10.30AM: MDMK चीफ वाइको ने मंगलवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जाना। एम्स अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि अटल जी ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।
10.00 AM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए गोंडा में यज्ञ
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए विश्व हिन्दू महासंघ करनैलगंज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को काली भवानी मन्दिर बहराइच रोड पर दीर्घायु यज्ञ का शुरू कर दिया है । इस मौके पर जुटे कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन की सलामती के लिए प्रार्थना की जा रही है।
9.30AM: कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, हम अटल जी के अच्छे स्वास्थ्य की उम्मीद करते हैं।
8.00AM: पूर्व प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य की कामना के लिए देश भर में की जा रही है हवन व पूजा-अर्चना।
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम वाजपेयी का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। रात 8 बजे पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी एम्स में 50 मिनट तक रुके और डॉक्टरों से पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली।