भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान विराट की गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं। वहीं हाल ही में अनुष्का शर्मा भी अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग के बाद अमेरिका से लौटीं। विराट-अनुष्का अपने मुंबई वाले घर में क्वॉलिटी समय बिता रहे हैं। इस बीच दोनों ने एक ही फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
इस फोटो में विराट और अनुष्का के बीच उनका पेट नजर आ रहा है। आपको बता दें कि दोनों को ही जानवरों से बहुत लगाव है और दोनों के पास ही डॉग पेट्स हैं। विराट और अनुष्का की ये फोटो देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस फोटो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं।