उत्तर कोरिया के सवोर्च्च नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच संबंधों के नए युग के आगाज के तौर पर यहां मंगलवार को मुलाकात के दौरान परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा करेंगे। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया,“सिंगापुर में दोनों नेता उत्तर कोरिया, अमेरिका नए सिरे से संबंधों को स्थापित करने, कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को पूरा करते हुए स्थाई शांति बनाए रखने के तंत्र के निमार्ण और नए युग की जरूरत के आधार पर पारस्परिक चिंता के अन्य मुद्दों पर वार्ता करेंगे।”
इस बैठक के लिए किम रविवार को सिंगापुर पहुंच गए थे। साल 2011 में सत्ता पर काबिज होने के बाद उत्तरपूर्व एशिया के बाहर किम की यह पहली यात्रा है। ट्रंप भी रविवार को सिंगापुर पहुंचे थे।
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, सोमवार को उत्तर कोरियाई और अमेरिकी राजनयिकों ने अंतिम क्षणों में एक मसौदा समझौते के लिए वार्ता की, जो ट्रंप और किम की मुलाकात के दौरान उन्हें दिया जाएगा।