इस मुकाम पर पहुंचना नहीं था नेहा कक्कड़ के लिए आसान,

इस मुकाम पर पहुंचना नहीं था नेहा कक्कड़ के लिए आसान,

बॉलीवुड में पार्टी सॉन्ग से लेकर हर तरह के गाने अपने नाम करने वाली नेहा कक्कड़ का कहना है कि आज भले ही लोग उन्हें एक सफल गायिका मानते हैं, लेकिन इस सफलता तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई कुर्बानियां दी हैं। पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ खास अंश….

‘कुछ ही समय में आप एक जाना-माना नाम बन गईं। आज आप हर बड़ी फिल्म के लिए गाना गाती हैं। इस शोहरत को आप कैसे लेती हैं?

शोहरत तो नहीं कहूंगी, लेकिन मुझे आज जो भी मिल रहा है, वह सब मेरी किस्मत, मेहनत और मेरे परिवार के सहयोग के कारण संभव हुआ है। मैं खुद को बहुत किस्मत वाली मानती हूं कि मुझे ऐसा परिवार मिला, जहां बच्चों की खुशी के लिए मां-बाप ने अपना सब कुछ छोड़ दिया। इस शोहरत के पीछे एक ऐसी कहानी है, जो किसी को भी फिल्मी लगेगी।

जब हम ऋषिकेश से दिल्ली आए तो हमारी हालत काफी खराब थी। दिल्ली में हम तीनों भाई-बहनों के पास किताबें खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। इसलिए हमने रात-भर माता की चौकी और जागरण में गाने गाए। हम लोग शाम को 7 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक गाते थे। गर्मी और ठंड की परवाह किए बगैर हमने कई रातें जाग कर बिताईं। कभी-कभी तेज बुखार और पेट में दर्द भी होने लगता था। शायद आज हम तीनों को उसी मेहनत का फल माता रानी ने दिया है। इसलिए जब भी कोई मुझसे शोहरत या फिर सफलता के बारे में पूछता है तो मैं कहती हूं कि इस शोहरत के पीछे कई लोगों की दुआएं और पूरा बचपन लगा है।

‘पहले ऋषिकेश, फिर दिल्ली और अब मुंबई। क्या आप अपने इस सफर से खुश हैं और क्या आपके माता-पिता ने खुद को आपके माहौल में ढाल लिया है?

मेरे माता-पिता ने हमारे लिए वह सब बदल दिया, जो हम चाहते थे। मुंबई में वह ज्यादा घुल-मिल नहीं पाते हैं, इसलिए पूरे दिन मेरे और टोनी भाई के कामों में लगे रहते हैं।

‘आज आलिया से लेकर श्रद्धा और बॉलीवुड की कई हीरोइनें फिल्मों में गाना गा रही हैं। क्या एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर कभी इस बात की चिंता होती है कि ‘अब हमारा क्या होगा’?

जी कभी भी नहीं, क्योंकि एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर हम जानते हैं कि वे क्या गा रहे हैं। आलिया और बॉलीवुड की बाकी अभिनेत्रियां जो भी गाना गाती हैं, उनमें बहुत ज्यादा हाई नोट्स नहीं होते हैं। इसलिए वह आसानी से गा लेते हैं। उनकी फिल्मों के जो मुश्किल गाने होते हैं, उन्हें गवाने के लिए हमारे पास ही फोन आते हैं और आगे भी आते रहेंगे। इसलिए उनका गाना सुन कर घबराने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

‘लोगों के बीच आपके ‘सेल्फी वीडियो’ काफी लोकप्रिय होते हैं। इसका आइडिया आपको कहां से आया?

यह आइडिया मुझे इसलिए आया, क्योंकि मेरे पास अपना गाना रिकॉर्ड करवाने के लिए पैसे नहीं थे। उस समय न ही मेरे पास कोई रिकॉर्डिंग स्टूडियो था। इसलिए एक दिन यूं ही मैंने खुद अपना मेकअप कर अपने फोन से सेल्फी वीडियो लिया और उसे यूट्यूब पर डाल दिया। फिर किसी ने उसे डाउनलोड किया और देखते ही देखते वह वायरल हो गया। उसके बाद फिर यह सिलसिला चलता ही गया।

‘इंडस्ट्री में आपसे पहले भी कई मशहूर प्लेबैक सिंगर आए और फिर कुछ सालों में गायब भी हो गए। ऐसे में क्या भविष्य को लेकर डर लगता है?

जी, बिल्कुल। यह इंडस्ट्री ऐसी है, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यहां पर आज आप चहेते हैं, लेकिन पता भी नहीं चलेगा कि कब आपकी जगह किसी और ने ले ली। इसलिए मैं अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ती। मैं खुद को स्टारडम से दूर रखती हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैंने अपनी शुरुआत कहां से की है और मुझे कहां जाना है। मैं जानती हूं कि जिस दिन मेरे सिर पर स्टारडम का भूत चढ़ गया, उसी दिन मेरी जगह कोई और ले लेगा और मुझे गायब होते देर नहीं लगेगी। इसलिए मैं अपने अक्ल को बिल्कुल ठिकाने पर रखती हूं और जमीन से जुड़े रहने की कोशिश करती हूं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up