ऑफिस में काम से होने वाले तनाव की वजह से हृदयघात, हृदयी संबंधी समस्या और मधुमेह का खतरा बन जाता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि जिन पुरुषों को हृदय संबंधी समस्या होती है, उनके लिए काम से होने वाला तनाव ज्यादा खतरनाक होता है। हालांकि महिलाओं में इस खतरे का कोई प्रमाण नहीं मिला है। अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि पुरुषों में महिलाओं की अपेक्षा 6 गुना ज्यादा खतरा होता है।
लंदन विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने यूके, फ्रांस, फिनलैंड और स्वीडन के एक लाख लोगों पर अध्ययन किया। जिनमें से 3,441 लोगों को हृदय संबंधी समस्याएं थी। इन लोगों को एक प्रश्नावली दी गई, जिसमें उनकी जीवनशैली और चिकित्सीय आंकड़ों से जुड़े प्रश्न थे। इस अध्ययन में पाया गया कि जिन पुरुषों को ऑफिस में काम की वजह से तनाव था, उनमें 68 प्रतिशत जल्दी मृत्यु की संभावना देखी गई। हालांकि महिलाओं में ऐसी कोई संभावना नहीं देखी गई।
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि, काम की वजह से होने वाले तनाव के कारण दिमाग में तनाव उत्पन्न करने वाले कॉर्टिसोल हॉर्मोन की अधिकता हो जाती है। साथ ही रक्त धमनियां संकुचित और अवरोधित होने की आशंका प्रबल होती है। जिससे हृदयघात की संभावना सबसे अधिक होती है।