भारत ने सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में पांचवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 4-1 से हरा दिया। इससे पहले भारत के पास शुक्रवार को गोल्ड मेडल के लिए क्वालिफाई करने का बेहतरीन मौका था। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दो बार बढ़त बनाने के बावजूद मुकाबला 2-3 के अंतर से गंवा दिया था। भारत की तरफ से वरुण कुमार ने 2, जबकि शिलानंद लाकड़ा और गुर्जंत सिंह ने एक-एक गोल दागा।आयरलैंड के लिए जूलियन डेल ने एक मात्र गोल खेल के अंतिम क्वार्टर में दागा।
