बॉलीवुड में इस साल कई नए चेहरे डेब्यू करने वाले हैं। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अन्नया पांडे तक फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं। हाल ही में सारा अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म सिंबा की शूटिंग के लिए हैदराबाद की रामोजी सिटी रवाना हो गई हैं। वहीं, जाह्नवी भी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। ईशान खट्टर और जाह्नवी की आने वाली फिल्म धड़क का एक नया पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें ईशान और जाह्नवी दोनों बहुत ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों ने सफेद कलर की ड्रेस पहनी हुई है। और ईशान जाह्नवी को रंग लगाते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है।
फिल्म से जुड़ा कोई टीजर या ट्रेलर सामने नहीं आया है। फैंस जाह्नवी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं। फिल्म का नया पोस्टर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर को रिलीज करने के साथ-साथ खास बात यह है कि करण ने इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द ही रिलीज किया जाएगा। बता दें कि धड़क मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और अब इसका हिन्दी वर्जन बनकर तैयार है और 20 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।