भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबेृ, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और रवि किशन जैसे स्टार्स को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। तीनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी जाना-पहचाना चेहरा हैं। रवि किशन कई हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन तीनों का साथ में मस्ती करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें तीनों साथ में पूल में नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो वैसे एक साल पुराना है, लेकिन एक बार फिर फैंस इसे सोशल मीडिया पर पसंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग के दौरान का है।
गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे ने अपनी मस्ती का ये वीडियो मई 2017 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। उस समय भी इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा दिया था। वहीं, बात करें फिल्म काशी अमरनाथ की तो फिल्म को काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला था। इतना ही नहीं फिल्म के लिए रवि किशन को पुरस्कार भी दिया गया था।