पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा मुश्किल में पड़ गए हैं। कगिसो रबाडा ने आॅस्ट्रेलिया की पहली में 96 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट भी झटका। इसके बाद रबाडा ने जिस अंदाज में जश्न मनाया उस पर आईसीसी की नजर है। रबाडा पर दो टेस्ट मैचों के प्रतिबंध की तलवार लटक रही है। दरअसल, स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू करने के बाद रबाडा उनके बिल्कुल करीब पहुंच गए थे। उन्होंने
रबाडा ने टेस्ट मैच की एक पारी में आठवीं बार पांच विकेट लिए। उन्होंने पहले 161 के स्कोर पर स्मिथ को पगबाधा आउट किया और इसके बाद 166 के स्कोर पर मार्श को भी पगबाधा आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट भी गिरा दिया। स्मिथ के आउट होने के बाद आॅस्ट्रेलियाई पारी बिखर गई। रबाडा ने 170 के स्कोर पर ही दो बल्लेबाजों मिशेल मार्श (4) और पैट कमिंस को आउट किया। ये दोनों बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के हाथों लपके गए। इसके बाद उन्होंने मिशेल स्टॉर्क को बोल्ड कर अपने पांच शिकार पूरे कर लिए।
स्मिथ को भड़काने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपना आपा नहीं खोया और पवेलियन की राह पकड़ ली।