चीनी कंपनी शाओमी भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन xiaomi Redmi Y2 लॉन्च कर सकती है। दरअसल, आज कंपनी भारत में अपना एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है। टेक जगत के मुताबिक कंपनी रेडमी एस2 को Xiaomi Redmi Y2 नाम से लॉन्च कर सकती है। रेडमी एस2 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत 10000 रुपये से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी रेडमी एस2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
इसमें दो वेरिएंट होंगे। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने रेडमी एस2 में दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं।