इस बार फीफा विश्व कप का आयोजन रूस में 14 जून से हो रहा है। पूरी दुनिया में फैंस के सिर पर फुटबॉल की खुमारी चढ़ गई है और वे काफी उत्साहित हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं, फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल तो है ही, इसमें पैसा भी बहुत है। इस बार विश्व कप में टीमों पर पैसों की बारिश होगी। फीफा ने ब्राजील में 2014 में खेले गए फुटबॉल विश्व कप की तुलना में इस बार इनामी राशि में 42 मिलियन डॉलर यानी 281 करोड़ रुपए का इजाफा किया है। फीफा ने इस बार इनामी राशि 400 मिलियन डॉलर यानी 2,684 करोड़ रुपये रखी है। यह इनामी राशि किसी भी अन्य खेल की तुलना में बहुत ज्यादा है।
जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?
इस बार फीफा विश्व कप विजेता टीम को 38 मिलियन डॉलर यानि 254.58 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। रनरअप टीम को 28 मिलियन डॉलर यानि 187.59 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जायेगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 24 मिलियन डॉलर 160.79 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 22 मिलियन डॉलर यानि 147.39 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जायेगी। इस बार फीफा विश्व कप में खेलने वाली हर टीम को 54 करोड़ रुपये मिलेंगे। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 81 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए ये राशि 107 करोड़ रुपये होगी।
फीफा विश्व कप की ईनामी राशि से ज्यादा है इन खिलाड़ियों की आय
भले ही फीफा ने इस बार में प्राइस मनी में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया हो, लेकिन फुटबॉल विश्व कप में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी व्यक्तिगत सालाना आय फीफा की कुल प्राइस मनी से 4 गुना तक ज्यादा है। ये खिलाड़ी हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार। मेसी की सालाना कमाई 989 करोड़ रुपये है और फीफा विश्व कप के विजेता को दी जाने वाली रकम से 3.87 फीसदी ज्यादा है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सालाना आय 738 करोड़ है, जो फीफा विश्व कप चैंपियन को दी जाने वाली रकम से 2.89 ज्यादा है। इसके अलावा नेमार की सालाना कमाई 640 करोड़ है, जो फीफा विश्व कप चैंपियन को दी जाने वाली रकम से 2.5 गुना ज्यादा है।