PCB से परेशान इस विदेशी कोच ने छोड़ा पद

PCB से परेशान इस विदेशी कोच ने छोड़ा पद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद अगले हफ्ते पद छोड़ने का फैसला लिया है, क्योंकि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नाखुश हैं। रिक्सन और पीसीबी के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में दूसरे टेस्ट से पहले रिक्सन ने टीम के साथ अभ्यास के लिए मैदान पर आने से भी इनकार कर दिया था।

एक पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक रिक्सन और बोर्ड के बीच के रिश्ते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर की छोटी-मोटी शिकायतों के कारण बिगड़े। वो दो साल पहले मिकी आर्थर के टीम का मुख्य कोच होने के दौरान सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बने थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रिक्सन को कई शिकायतें हैं जिसमें लाहौर में अच्छा घर नहीं दिया जाना, एकैडमी में धीमा इंटरनेट कनेक्शन और मासिक वेतन के भुगतान में विलंब शामिल है।’ स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब लीड्स टेस्ट से पहले रिक्सन नाराज हो गए क्योंकि आठ हजार डॉलर के उनके वेतन को समय पर उनके खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up