हसीन जहां ने जारी किया मोहम्मद शमी का ऑडियो कॉल

हसीन जहां ने जारी किया मोहम्मद शमी का ऑडियो कॉल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक फोन कॉल मीडिया के सामने रखा है। हसीन जहां का ये दावा है कि ये फोन कॉल उनके और मोहम्मद शमी के बीच का है।

हसीन जहां ने जो फोन कॉल मीडिया के सामने रखा उसमें जानें क्या बातचीत हुई

हसीन जहां: शमी झूठ मत बोलो प्लीज। आप एक बात बताओ आप किसकी कसम देने से सच बोलेंगे। आपको आयरा की परवाह नहीं, मेरी परवाह नहीं। उस पाकिस्तानी लड़की की शायद आपको परवाह हो सकती है तो मैं आपको अलिश्बा की कसम देकर कहती हूं कि आप सच सच बताओ कि ये काम आपके हैं या नहीं?

दूसरी आवाज – नहीं।

हसीन जहां: अच्छा नहीं कह दिया ना, चलिए कोई बात नहीं। अच्छा दुबई में तो मोहम्मद भाई नहीं थे। जिस टाइम आपकी फ्लाइट लैंड हुई, आपने जिससे वीजा लगवाया, आप तो कह रहे थे कि दुबई का वीजा आपके पास नहीं था, तो वीजा कैसे लग गया आपका, दुबई का।

दूसरी आवाज: क्या ( ऑडियो साफ नहीं )

हसीन जहां: आपने तो कहा था मुझसे कि मैं होटल के रुम से बाहर नहीं निकल सकता क्योंकि मेरे पास दुबई का वीजा नहीं है।

दूसरी आवाज: हूं…

हसीन जहां: लेकिन आपने वीजा करवाया।

दूसरी आवाज: हां वीजा करवाया।

हसीन जहां: तो आपने मुझसे झूठ क्यों कहा था कि मैं होटल के रुम से नहीं निकल सकता, मैंने वीजा नहीं करवाया है, मेरा वीजा नहीं है,

हसीन जहां: तुमने अलीस्बा को अपने होटल की डिटेल दी थी और उससे मिले भी थे। क्या ये सारी सेटिंग मोहम्मद भाई ने की थी?

दूसरी आवाज़: मोहम्मद भाई ने अलीस्बा के हाथों पैसे भिजवाए थे। मुझे उससे वो लेने थे।

हसीन जहां : तो आपने अलिश्बा के साथ गलत काम किया?

दूसरी आवाज: हां, सुनो सुनो सुनो जबरदस्ती की बातें मत करो।

हसीन जहां: अच्छा अगर ये जबरदस्ती की बातें हैं तो अब आपको मोहम्मद भाई से पैसे लेने थे, उससे अलिश्बा से मोहम्मद भाई के पैसे आपको लेने थे, पहली चीज कि मोहम्मद भाई अलिश्बा को नहीं जानते। दूसरी बात कि अलिश्बा से मोहम्मद भाई के पैसे लेने का कोई कनेक्शन नहीं है। मोहम्मद भाई खुद फंस चुके हैं इस बात को लेकर, ठीक है। दूसरी बात ये है कि आपने कहीं भी चैटिंग में अलिश्बा के साथ ये नहीं कहा है कि मोहम्मद भाई के पैसे दो। हम मिस करेंगे, हम ये करेंगे वो करेंगे, ऐसा ही किया है आपने। तो पैसे लेने देने का क्या मैटर है।

दूसरी आवाज: अच्छा क्या कहना चाह रही हो अब

हसीन जहां: आपको कबूलना पड़ेगा ना आपकी गलती। आपने ये सब जो किया तो एक गलती को ढंकने के लिए कितने झूठ बोलेंगे।

मैं तो वाया आया हूं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up