अपनी मां को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए एक शख्स ने ऐसी कार का आविष्कार किया है जो सड़क और पानी दोनों पर चल सकती है। इस शख्स का ऐसी कार बनाने का विचार कुछ साल पहले आई सुनामी के बाद आया। अब आने वाले कुछ ही सालों में ये खास गाड़ी दुनियाभर में नजर आ सकती है।
सुनामी का मंजर देख आविष्कार का आया ख्याल
जापान के रहने वाले 50 वर्षीयने 2011 में आई सुनामी का भयानक मंजर देखा। उन्होंने देखा कि किस तरह से समुद्र का पानी एक झटके में लोगों को बहा कर ले जा रहा था। तभी उन्हें अपनी मां का ख्याल आया जिन्हें चलने में दिक्कत होती है और वो जापान के ऐसे इलाके में रहती हैं जहां भूकंप का खतरा है। तब उन्होंने एक ऐसी कार बनाने का सोचा जो पानी में न सिर्फ तैर सके बल्कि आसानी से चल भी सके।
अगले साल तक 10000 कार बनाने का लक्ष्य
दो साल बाद सुरुमाकी ने ऐसी बिजली से चलने वाली कार बनाना शुरू किया जो बेहद हल्की है और पानी में आसानी से तैर सकती है। इसके साथ ही ये कम स्पीड पर पानी के ऊपर दौड़ भी सकती है। अब उनके स्टार्टअप की मदद करने के लिए कई लोग उनसे जुड़ गए हैं। सुरुमाकी का लक्ष्य है अगले एक साल में ऐसी 10 हजार कार बनाना। इसके साथ ही वो 2020 तक अपनी कंपनी को लोगों के सामने ले आएंगे।
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरे घर के बाहर ऐसी एक कार जरूर हो। मुझे लगता है बाकी लोग भी ऐसा ही सोचेंगे।’ सुरुमाकी के कार बनाने के विचार के पीछे का कारण भले ही काफी अच्छा हो लेकिन उनकी कार के मॉडल में कुछ कमी है। उनकी कार ठहरे पानी में तो अच्छे से चल सकती है लेकिन पानी के तेज बहाव और लहरों को नहीं झेल सकेगी।