अब आपके पास भी है करोड़पति बनने का मौका,

अब आपके पास भी है करोड़पति बनने का मौका,

टीवी पर्दे का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-10 बहुत जल्द फिर से टीवी पर दस्तक देने वाला है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन खुल चुकी हैं। बुधवार रात 8:30 बजे से करोड़पति की रजिस्ट्रेशन लाइन खुल चुकी हैं। अगर आप भी खुद को हॉट सीट पर देखना चाहते हैं, तो रजिस्टर करने के लिए आप एसएमएस, कॉल, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन और आईवीआर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 12 साल से ज्यादा उम्र के भारतीय, जिनका पहले कोई क्रिमीनल रिकॉर्ड न हो रजिस्ट्रेशन में भाग ले सकते हैं। इतना ही नहीं, रजिस्ट्रेशन कराने वाला व्यक्ति दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर और इसी तरह की अन्य बीमारियों से पीड़ित नहीं होना चाहिए।

यूं कर सकते हैं केबीसी के लिए रजिस्टर

केबीसी में रजिस्टर करने के लिए इस लिंक https://kbcliv.in/online-registration/ पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे दिए गए गूगल फॉर्म में अपना नाम, जेंडर, उम्र आदि भरें। फॉर्म भरने के बाद आपके बाद कंर्फमेशन के लिए एक मैसेज या मेल आएगा। इतना ही नहीं आप केबीसी ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद दूसरे राउंड में यूजर को टीवी पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने होंगे। आप अपनी योग्यता https://kbcliv.in/eligibility-check-for-kbc-hotseat-play-now पर चेक कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट यूजर को अथॉरिटी की ओर से कंफर्म करने के लिए एक मैसेज भेजा जाएगा, जिसके बाद व्यक्ति ऑडिशन के लिए जा सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up