गैस सिलेंडर के कीमतों में वृद्धि का विरोध बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में किया। मैदागिन स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने उपले जलाये व तावा पर रोटी सेकी। उपस्थित लोगों खिलाया और केन्द्र सरकार को जमकर कोसा । इससे पहले कांग्रेसजनों ने सिलेंडर के प्रतीक पोस्टर पर फूल अर्पित किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने कहा कि पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि से आम परिवारों के बजट बिगड़ गया है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि महिला उत्पीड़न व महिला अत्याचार की घटनाओं पर सरकार संवेदनशील नहीं है ,छेड़खानी रोकने के लिए एण्टी रोमियो दस्ता कहीं नजर नहीं आ रही है। महिला स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उदासीनता का यह आलम है कि शहर तो शहर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद पड़े हैं। जो खुले भी हैं उनमें दवा व डाक्टर ही नहीं उपलब्ध हैं। प्रमुख रुप से रामनगर पालिका की चेयरमैन रेखा शर्मा, पूनम कुंडू, श्वेता राय, वीणा पाण्डेय, किरण सिंह, मीरा तिवारी, पार्षद मीनू शर्मा, शिखा मौर्या , महालछ्मी शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, डा जितेन्द्र सेठ, विपिन सिंह, आशीष कुमार, रोहित पाण्डेय,आदि शामिल थे। संचालन सेवादल शहर अध्यक्ष प्रभात वर्मा ने किया।