बिहार के गोपलगंज शहर के थावे रोड स्थित मशहूर डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के घर बुधवार की रात 10 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने जमकर लूटपाट की। डॉक्टर व उनके परिजनों को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये नगद समेत 30 लाख रुपये की संपत्ति बदमाशों ने लूट ली। हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। बदमाशों ने डॉक्टर का लाइसेंसी रायफल भी लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर जिले के प्रभारी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी डॉक्टर के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार का हाल जाना। लूट की घटना में त्वरित कार्रवाई के लिए डॉक्टर हड़ताल पर भी जाने की चेतावनी दे रहे हैं