JAC 12th Science Commerce Result 2021 live update: झारखंड इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स के परीक्षा परिणाम ( जेएसी साइंस कॉमर्स रिजल्ट 2021 ) घोषित होने वाले हैं। नतीजे दोपहर 12 बजे जारी होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। विद्यार्थी 12 बजे से झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और livehindustan.com पर नतीजे चेक कर सकेंगे।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jharresults.nic.in है। पढ़ें Jharkhand Board Class 12th Science, Commerce Result का लाइव अपडेट
10:05AM – वर्ष 2017 में 12वीं में 52.36 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
10:00AM – झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं। परीक्षा 27 मार्च को खत्म होने वाली थी लेकिन यह 3 अप्रैल को खत्म हुई। क्योंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 26 और 27 मार्च को होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर क्रमशः 2 और 3 अप्रैल को आयोजित करवाई थी।
09:10AM – इंटर आर्ट्स का परिणाम इस महीने के तीसरे सप्ताह तक जारी होगा।
09:00AM – इंटर साइंस की परीक्षा में 93 हजार और कॉमर्स में 41 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। .
08:30AM – जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी होगा। वेबसाइट पर जारी होने के बाद स्कूल के प्राचार्य व छात्र-छात्रा रिजल्ट का प्रिंट निकाल सकते हैं।
08:00AM – जैक अध्यक्ष ने बताया कि दो-तीन दिनों में झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा।