रमजान के समय अकरम के साथ ऐसा कर पछताए वकार यूनिस

रमजान के समय अकरम के साथ ऐसा कर पछताए वकार यूनिस

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई। पाकिस्तान को लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसी मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर वसीम अकरम का जन्मदिन पड़ा था। 3 जून को अकरम के जन्मदिन के मौके पर कमेंटेटर रमीज राजा और वकार यूनिस ने मिलकर उनका केक कटवाया था।

रमजान के महीने में केक काटने के लिए बाद में वकार यूनिस को माफी भी मांगनी पड़ी। दरअसल अकरम के केक काटने की तस्वीरें जब वायरल होने लगीं, तो लोगों ने इन तीनों को ट्रोल करना शुरू किया। पाकिस्तानी फैन्स में इस बात का गुस्सा था कि रमजान के महीने में ऐसा किया गया है।

फिर क्या था, यूनिस ने ट्विटर के जरिए सबसे माफी मांगी। यूनिस ने लिखा, ‘सभी से माफी मांगता हूं वसीम अकरम भाई के जन्मदिन का केक काटने के लिए। हमें रमजान और इसके लिए फास्ट करने वाले लोगों का सम्मान करना चाहिए था। हमने ये गलत किया #SORRY’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up