दुल्हन चाही पाकिस्तान से-2′ में दिखा राहुल देव का खतरनाक अवतार

दुल्हन चाही पाकिस्तान से-2′ में दिखा राहुल देव का खतरनाक अवतार

भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से-2’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडेय। फिल्म के पहले पोस्टर को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया गया है। पोस्टर को लोगों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। पोस्टर में आप देखेंगे कि बॉलीवुड के विलेन राहुल देव भी नजर आ रहे हैं, जो कि फिल्म में एकदम खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं। वहीं दर्शकों के फेवरेट एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू भी इसमें नजर आ रहे हैं। वहीं, गुंजन कपूर मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं, जो कि पोस्टर में दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं।

बता दें कि फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ का सीक्वल है। फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म का बजट अब तक की फिल्मों से कहीं ज्यादा है। इसमें बॉलीवुड के कई टॉप खलनायक फिल्म का हिस्सा हैं। साईदीप फिल्म के बैनर तले बन इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन हैं। साथ ही रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up