ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्ने खां’ काफी दिनों से चर्चा में है और अब जो खबर आ रही है उसे जानकर तो ऐश के फैन्स भी चौंक जाएंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश से रिक्वेस्ट की गई है कि वो इस फिल्म के लिए अपनी फीस थोड़ी कम कर दें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा करने का कारण है फिल्म के प्रोड्यूसर्स का बदलना। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आया है। ना ही ऐश ने अभी तक इस बारे में कोई कमेंट किया है।
इसके साथ ही ये भी अभी तक नहीं पता चला कि क्या ऐश की तरह फिल्म के बाकी एक्टर्स अनिल कपूर और राजकुमार राव से भी प्रोड्यूसर्स ने फीस कम करने के लिए कहा है या नहीं।
अमिताभ-जया की वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐश ने शेयर की ये फोटो
रविवार को ऐश्वर्या ने अपने परिवार और फैंस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया। ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, भतीजे अगस्तया (श्वेता नंदा के बेटे) के साथ एक बहुत ही प्यारी-सी फोटो शेयर की है। ये ऐश्वर्या ने जया और अमिताभ की 45 वीं सालगिराह पर शेयर की है। ये फैमिली फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, ‘हैपी एनिवर्सिरी पा और मां। भगवान आप पर प्यार, खुशियां बरसाता रहे।’