अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा किया कि वो फैंस की ट्रोलिंग का शिकार हो गए। दरअसल, बिग बी ने इस मौके पर फैंस को विश करते हुए अपनी फैमिली की महिलाओं की कुछ फोटोज ट्विटर पर शेयर करें। इनमें उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता, नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या दिखाई दे रही हैं। ।
बस फिर क्या था फैंस को तो जैसे मौका ही मिल गया और फिर धड़ाधड़ उनकी पोस्ट पर फैंस के ट्वीट आने लगे कि उन्होंने ऐसा क्यों हालांकि, बिग बी ने कई ऐसी फोटोज को री-ट्वीट किया है। जिसमें ऐश्वर्या भी मौजूद हैं। लेकिन फैंस को ये बात हजम नहीं हुई कि अपनी पोस्ट में बिग बी ने ऐश्वर्या को शामिल नहीं किया, जबकि ऐश्वर्या की बेटी और बिग बी की पोती आराध्या भी इन तस्वीरों में शामिल है।किया। या ऐश्वर्या इन फोटोज में क्यों नहीं है। एक फैन तो ये भी लिख डाला कि- “क्या आप आपकी बहु को आपकी बेटी नहीं मानते हैं?