FIFA WC 2021

FIFA WC 2021

ब्राजील ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप से पहले रविवार को यहां खेले गए दोस्ताना मैच में क्रोएशिया को 2-0 से मात दी। पांव में लगी चोट के बाद वापसी कर रहे नेमार ने 69वें मिनट में आकर्षक गोल किया। 26 वर्षीय नेमार को ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने की सूची में तीसरे नंबर पर आने के लिए अब केवल एक गोल की दरकार है। एनफील्ड पर खेले गए इस मैच में शुरुआत से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी टीम पहले हाफ में गोल नहीं दाग पाई।

नेमार को फर्नांडिन्हों की जगह 45वें मिनट में मैदान पर लाया गया और ब्राजील के खेल में आक्रामकता दिखनी शुरू हो गई। मैच के 69वें मिनट में नेमार ने अपना जलवा दिखाया और शानदार गोल दागते हुए ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद, क्रोएशिया ने बराबरी का गोल करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं पाई। इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में स्ट्राइकर रॉबर्टो फिर्मिनो ने गोल कर अपनी टीम की जीत 2-0 से सुनिश्चित कर दी।

बेल्जियम का पुर्तगाल के साथ दोस्ताना मैच गोलरहित ड्रॉ
बेल्जियम और पुर्तगाल के बीच खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। इस मैच में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो शनिवार मैदान पर नहीं उतरे। बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी ईडन हेजार्ड, रोमेलु लुकाकु और केविन डी ब्रूने की ओर से भी गोल नहीं हो पाया। रूस में 14 जून से विश्व कप की शुरुआत हो रही है और पुर्तगाल को स्पेन, मोरक्को और ईरान के साथ ग्रुप-बी में शामिल किया गया है। पुर्तगाल की टीम 15 जून को स्पेन के खिलाफ फीफा विश्व कप की शुरुआत करेगी। इसके अलावा, बेल्जियम को ग्रुप-जी में पनामा, ट्यूनीशिया और इंग्लैंड के साथ शामिल किया गया है। वह पनामा के खिलाफ 18 जून को खेले जाने वाले मैच से विश्व कप की शुरुआत करेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up