भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में विजयी आगाज के बाद फैन्स से अपील की थी कि वो फुटबॉल देखने के लिए मैदान तक आएं। छेत्री का ये वीडियो खूब वायरल हुआ और उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी साथ मिला। विराट ने लोगों से अपली की कि वो फुटबॉल को सपोर्ट करें।
अब इस अभियान में सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं। तेंदुलकर ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारतीय फैन्स से कहा है कि वो फुटबॉल और अन्य खेलों को सपोर्ट करें। तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कम ऑन इंडिया… हम सब मिलकर स्टेडियम भर दें जब भी जहां भी हमारी टीम खेले।’
तेंदुलकर से पहले विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ऐसी ही अपील की थी।