सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने वाला है। खबरों के मुताबिक इस बार मेकर्स शो में बोल्ड कंटेंट लाने के बारे में सोच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो के कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में आएंगे। सास बहू, बॉस सेक्रेटरी जैसे कंटेस्टेंट आ सकते हैं।
खबर ये भी है कि इस बार शो में गे और लेस्बियन कपल को भी शॉर्टलिस्ट किया है। इसके साथ ही एडल्ट स्टार की खोज भी जारी है।
तो इस बार टीआरपी के लिए मेकर्स फुल बोल्ड कंटेंट लाने की तैयारी में हैं।
अगर आप भी लेना चाहते हैं Bigg Boss 12 में हिस्सा, तो यूं करें अप्लाई
इस बार सुनने में आ रहा है कि सीजन 12 की थीम जोड़ियों में होगी। अगर आप भी बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपके अकेले नहीं बल्कि जोड़ी के साथ ऑडिशन देने होंगे। 15 जून तक इसके ऑडिशन लिए जाएंगे। एंट्री का पूरा प्रोसिजर ऑनलाइन दिया गया है। लेकिन कंटेस्टेंट का अंतिम चयव सिलेक्शन कमेटी द्वारा किया जाएगा।