श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी दोनों बेटियां काफी सदमे में हैं। ऐसे में श्रीदेवी के सौतेले बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर अपनी सौतेली बहन जाह्नवी और खुशी कपूर का पूरा ध्यान रख रहे हैं। अब जाह्नवी ने अपनी फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, तो इस बीच अंशुला, खुशी के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
दरअसल, अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाई जिसमें संजय कपूर की बेटी शनाया नजर आ रही हैं। इस फोटो में अंशुला ने फोटो क्रेडिट खुशी कपूर को दिया। जिससे ये साफ पता चलता है कि अंशुला, खुशी के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
वैसे खबर ये भी आ रही है कि अर्जुन कपूर, जाहन्वी और खुशी के लिए पापा बोनी कपूर के साथ शिफ्ट हो सकते हैं।
श्रीदेवी के दोस्त उनके परिवार को मजबूत रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अब एंटेरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, ‘टीना अंबानी ने बोनी कपूर को एक प्राइसलेस गिफ्ट दिया जिसे देखकर बोनी कपूर रो गए थे।’
वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टीना ने एक सुंदर सिल्वर फ्रेम में श्रीदेवी की बहुत प्यारी फोटो दी जो टीना के 61 बर्थडे की है। बोनी कपूर ने जैसे ही वो फोटो देखा, वो बहुत इमोशनल हो गए और रोने लगे। बोनी ने टीना को शुक्रिया कहा इस प्यारे तोहफे के लिए।’