इरफान खान की बीमारी पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

इरफान खान की बीमारी पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

इरफान खान के रेयर बीमारी वाले ट्वीट के बाद अब उनकी पत्नी सुतापा ने फेसबुक पर इस बारे में पोस्ट लिखा है। दरअसल, बीते दिनों इरफान ने ऐसा ट्वीट किया था जिसके बाद से उनके फैन्स में काफी बेचैनी है। उन्होंने ट्वीट में बताया था कि उन्हें रेयर डिसीज हो गई है। इरफान ने लिखा था कि कोई कयास न लगाए, जांच के बाद वो खुद ही इस बारे में बताएंगे। हालांकि इन सबके बाद भी उनकी बीमारी को लेकर कई खबरें आईं। इसलिए अब इरफान की पत्नी सुतापा ने फेसबुक पर अपनी बात रखी है।

सुतापा ने लिखा, ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त और मेरा साथी एक योद्धा है। वो जबरदस्त अंदाज और सुंदरता के साथ हर तरह की मुश्किल से लड़ रहा है। मैसेज का जवाब नहीं देने और कॉल्स नहीं ले पाने के लिए मैं सभी से मांफी मांगती हूं, लेकिन मैं आप सभी की दुनिया भर से आ रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा आभरी रहूंगी।’

सुतापा ने आगे लिखा, ‘मैं भगवान और मेरे साथी की आभारी हूं जिसने मुझे भी एक वॉरियर(योद्धा) की तरह बना दिया है। अभी के हाल की बात करूं तो मैं एक ऐसे योद्धा के मैदान में खड़ी हूं जहां मैं इस जंग को जीतने के लिए अपनी स्ट्रेटजी पर फोकस कर रही हूं। मैं जानती हूं कि इरफान के फैन्स और दोस्तों के प्यार की बदौलत इस जंग तो जीत ही लूंगी। मुझे पता है सबके मन में इस खबर को लेकर बहुत उत्सुकता है, लेकिन इन सबके लिए हमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए।’

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up